Agriculture Studyy के बारे में,
नमस्कार...आप सभी का www.agriculturestudyy.com ब्लॉग में स्वागत है ।
यह एक शैक्षिक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है जहां पर आपको 'Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein' देखने को मिलती है ।
Agriculture Studyy ब्लॉग पर आपको कृषि के सभी विषयों - सस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि वानिकी, कृषि अर्थशास्त्र, बीज प्रौद्योगिकी, पशुपालन और खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां हिंदी में देखने को मिलेगी । (अधिक जानकारी के लिए Description पढ़ें।)
इसके अलावा www.agriculturestudyy.com ब्लॉग पर आपको ऐसी भी जानकारी देखने को मिलेगी जो आपके दैनिक जीवन में भी काफी मददगार साबित हो सकती है ।
Agriculture Studyy का उद्देश्य,
कृषि ओर खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां हिंदी में आप तक पहुंचाने का www.agriculturestudyy.com का मुख्य उद्देश्य है ।
इसके अलावा हमारी कोशिश रहती है कि हर एक उस इंसान जो ऑनलाइन आकर इंटरनेट के माध्यम से कृषि के बारे में और अधिक जानना और पढ़ना चाहते है उन सभी तक स्पष्ट और विस्तार से जानकारी पहुंचाई जा सके ।
Agriculture Studyy के माध्यम से हमारा उद्देश्य कृषि के सभी विद्यार्थियों तक उन सभी जानकारियों को पहुंचाना है जो उनके लिए उपयोगी होती है ।
इसी के साथ हमारा उद्देश्य देश के सभी किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन करना है ।
और उन तक खेती-बाड़ी की वे सभी उचित जानकारी पहुंचाना है जिससे फसल की पैदावार बढ़े और किसानों को अच्छा मुनाफा हो सके ।
आशा है कि यह Agriculture Studyy ब्लॉग वेबसाइट बी.एस-सी (कृषि) के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों इसके अलावा किसानों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी ।
Agriculture Studyy के संस्थापक,
नमस्कार जी...मेरा नाम हिमांशु है और मैं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से (B.Sc Agriculture) में स्नातक हूं ओर उत्तराखंड (भारत) का रहने वाला हूं ।
में कृषि का विद्यार्थी होने के साथ ही खेती-बड़ी में अपनी रुचि रखता हूं ।
Agriculture Studyy ब्लॉग पर दी जाने वाली सभी जानकारी में स्वयं अपने पढ़ाई अनुभव सेे आसान भाषा में लिखने की कोशिश करता हूं परंतु फिर भी अन्य त्रुटियां रह सकती है ।
मेरी हमेशा कोशिश रहेगी कि मैं www.agriculturestudyy.com पर आपको अपना बेस्ट दे सकूं ।
अतः मैं उन सभी विद्वानों का हृदय से आभारी हूं जिनके ज्ञान का इसमें उपयोग किया गया है ।
नई जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।
धन्यवाद ।
यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स लिख सकते है या आप हमें संपर्क कर सकते हैं । (Contact Us...)
About Us :-
Agriculture Studyy - Agriculture Ki Puri Jankari Hindi Mein |
Contact Us :-
AGRICULTURESTUDYY.COM
Location - India
Email - hku437635@gmail.com
Social media - Facebook | Instagram | Twitter | linkedin