पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )

पशु बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )


पशुधन बीमा योजना ( Cattle Insurance scheme in hindi ) की विभिन्न स्कीमें भारतीय सामान्य बीमा निगम की चार सहायक कम्पनियों द्वारा 1974 से लागू की गई हैं ।

पशुओं की गणना किसान की उत्पादक एवं आय - सृजन परिसम्पत्तियों में होती है, इसलिये पशुधन बीमा (Cattle Insurance in hindi) किसानों को पशु की मृत्यु तथा उससे उत्पन्न आय की हानि के विरुद्ध महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है । 

पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )
पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )


पशु बीमा ( Cattle Insurance in hindi )


पशु बीमा ( Cattle Insurance in hindi ) की सामान्य योजनाओं (स्कीमों) के अतिरिक्त समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के लाभग्राहियों के लिये विशिष्ट स्कीम लागू की गई है ।

सरकारी अनुदान और बैंक - साख की सहायता से लाभग्राहियों द्वारा खरीदे गये दुधारु पशुओं, बैलों, संकर नस्ल की गायों, ऊँट, भेड़, बकरियों, सुअर, खरगोश, बछिया और मुर्गी के बच्चों, बत्तख तथा बटेर को बीमा - बचाव ( Insurance Cover ) प्रदान करती हैं 

इन्हें भी देखें


पशुधन बीमा योजना का लाभ ( Benefits of animal insurance scheme )


सन् 1993 - 94 से भारत सरकार पशु - बीमा पॉलिसी को सामान्य बीमा निगम द्वारा कार्यान्वित कर रही है । 

इस नीति अन्तर्गत , बीमा की राशि या तो पॉलिसी में उल्लिखित राशि या मृत्यु के समय पशु के बाजार मूल्य, जो भी कम ह , के समान मानी जाती है ।

पशुओं का सामान्य रूप से बीमा, उनके बाजार मूल्य के 100 % तक किया जाता है ।

प्रत्येक वर्ष लगभग 160 - 170 लाख पशुआ का बीमा किया जाता है ।

वर्ष 1994 तथा 2002 के मध्य, कल प्रीमियम से प्राप्य राशि 131 करोड़ रुपय तथा 145 करोड़ रुपये के बीच रही । इसी अवधि में दावें 72 से 95 करोड़ के मध्य रहे ।

पशुधन बीमा स्कीम ( Livestock insurance scheme in hindi )


पशुधन बीमा स्कीम ( Livestock insurance scheme in hindi ) को फरवरी, 2006 में 120 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से दश का 100 चुने हुये जिलों में प्रायोगिक आधार पर वर्ष 2005 - 06 के शेष भाग और वर्ष 2006 - 07 के दौरान इसके क्रियान्वयन के लिये अनुमोदित किया गया था । 

पशुधन बीमा योजना का उद्देश्य ( Objective of animal insurance scheme )


पशुधन बीमा योजना ( Cattle Insurance scheme in hindi ) का उद्देश्य कृषका का पशुओं की आकस्मिक मृत्यु के कारण हई क्षति हेतु संरक्षण प्रदान करना है । 

केंद्र सरकार इस स्कीम के अन्तर्गत प्रीमियम में लगभग 50 % सब्सिडी उपलब्ध करा रही है ।

3 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

  1. Bhai Ji ye mera whataap number hai 9557888403 mujhe aapse kuch baat krni hai mene aapko fb pr request send ki hai aur Instagram pr message bhi but aapne kuch reply he ni kiya please bhai kuch baat krni hai contact krlo bhai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post